लखीमपुरखीरी, जनवरी 14 -- पढुआ थाना के दुलही पुरवा गांव निवासी एक युवक ने पढुआ निवासी कुछ लोगों पर अपहरण कर उठा ले जाने के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी लोग उक्त युवक को बोरी में भरकर नहर में फेंकने वाले थे लेकिन किसी का फोन कॉल आने के बाद अपहृत युवक को ढखेरवा चौराहा पर छोड़ दिया गया। पीड़ित ने मामले से संबंधित तहरीर पढुआ पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई होते न देख आक्रोशित लोगों ने सीओ ऑफिस पर धरना दिया साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन दिया। दुलही पुरवा निवासी धर्मेंद्र मौर्य के मुताबिक जमीन की कुर्रा बंटवारा कराने के लिए पढुआ निवासी जसवंत गुप्ता ने बीस हजार रुपये यह कहकर लिए थे कि लेखपाल देना पड़ेगा। कई महीने बीत जाने के बाद भी जब धर्मेंद्र का काम नहीं हुआ तो जसवंत गुप्ता को दिए रुपये वापस मांगे। रुपये वापस न करने पर धर्मेंद्र ...