बरेली, दिसम्बर 6 -- मीरगंज। महिला ने पति का अपहरण कर पांच बीघा जमीन का बैनामा कराने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव परौरा में रहने वाली किशोरी देवी ने बताया कि उनके पति राम पाल को 23 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे कुछ लोगों ने परौरा से अपने कब्जे में ले लिया। उनके पति लगभग 40 दिनों से इन लोगों के कब्जे में हैं। पति फोन पर हमेशा बहकी-बहकी बातें करते हैं। एक दिसंबर को पति को धमकाकर परौरा में हाईवे पर स्थित करीब पांच बीघा जमीन आरोपियों ने अपने नाम करवा ली। आरोपी शिकायत करने पर पति की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने दीनानाथ निवासी पनवड़िया, इस्लाम व इब्ले निवासी परौरा, दुर्गाप्रसाद, सीपी सिंह, योगेंद्र कुमार निवासी मी...