हापुड़, जून 13 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में एक शादी समारोह में बिजली की झालरों की सजावट करने गए युवक का अपहरण कर लूट का मामला सामने आया है। पीडि़त ने एक नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ लूट का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव सालापुर निवासी रवि ने बताया कि वह शादी पार्टी समारोह में बिजली से जुड़े सजावट के कार्य करता है। 11 जून की रात को वह गांव पलवाड़ा में एक शादी समारोह मेें कार्य करने के लिए गया हुआ था। देर रात को एक युवक अपने अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा और मुंह दबाकर अपहरण कर ले गया। जिसके बाद गांव बलवापुर में गाड़ी में बैठाकर तमंचा दिखाकर जेब में रखे पांच हजार रूपये और मोबाइल फोन लूट लिया। जिसके बाद आरोपी वहां से बीच जंगल में छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीडि़त ने जैसे तैसे कर घ...