गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की दौलत नगर कॉलोनी में दुकान से दूध लेने गए युवक और उसके साथी के साथ कॉलोनी के दो युवकों ने मारपीट की। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दौलत नगर कॉलोनी निवासी रामकुमार का पुत्र विमल पड़ोस में रहने वाले साहिल के साथ 13 दिसंबर को घर के पास स्थित दुकान से दूध लेने गया था। उन्होंने बताया कि दुकान से लौटते समय पुत्र जब जोगेंद्र के घर के सामने पहुंचा तो वहां मौजूद कॉलोनी निवासी संजय और शययूब ने उनके पुत्र और उसके साथी के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। विरोध करने पर संजय ने पुत्र के सिर में ईंट मार दी। सिर पर चोट लगने के चलते पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचने पर लोगों को एकत्र होता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस...