बरेली, दिसम्बर 8 -- शेरगढ़। थाना क्षेत्र के दो गांवों के एक युवक व युवती ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हो गए। दोनों से 84 हजार 781 रुपए जालसाजों ने ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर निवासी एक युवती के मोबाइल फोन पर फर्जी तरीके से 45 हजार रुपये प्राप्त करने का मैसेज आया। इसके कुछ देर बाद एक काल आई। काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि गलती से आपके खाते में 45000 हजार ट्रांसफर हो गए हैं, जिसे आप वापस कर दीजिए। युवती ने खाते की धनराशि बिना देखे मैसेज के आधार पर 42001 रुपये फोन पे से प्रियंका शर्मा के नाम पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से वह नंबर बंद हो गया। दूसरे मामले में थाने के गांव शाहपुर निवासी प्रेमशंकर के मोबाइल पर फर्जी आरटीओ से संबंधित एक मैसेज आया। जिसपर अपने वाहन के चालान को देखने...