नोएडा, जुलाई 8 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सोरखा गांव में युवक और उसके साथी पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। शिकायत में सोरखा गांव निवासी पीतम सिंह ने बताया कि बीते दिनों उनका बेटा सुमित यादव रात साढ़े आठ बजे के करीब डूब क्षेत्र में घूम रहा था। उसके साथ साथी विवेक भी था। इसी दौरान गांव के ही दो भाई सोनू और सचिन आ गए। दोनों के साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था। सोनू के हाथ में लोहे की रॉड थी, जबकि सचिन के पास धारदार हथियार था। अज्ञात व्यक्ति ने भी हाथ में ईंट उठा रखी थी। तीनों गाली गलौज करने लगे। शिकायतकर्ता के बेटे ने जैसे ही इसका विरोध किया तीनों ने उस पर जान से मारने की ...