प्रयागराज, जुलाई 6 -- मालवीय नगर में एक युवक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई। मालवीय नगर निवासी निशांत श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 19 जून को विशाल चौरसिया से विवाद हुआ था। आरोप है कि 30 जून की रात वह अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे कि विशाल चौरसिया उसके पिता व अन्य लोग पीड़ित पर धारदार व नुकीली चीजों से हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी को भी पीटा। इस हमले में वह लहूलुहान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...