सोनभद्र, फरवरी 24 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। बभनी के जोबेदह गांव में अधेड़ ने पलाश के पेड़ में फांसी लगा लिया, जबकि मचबंधवा में घर में बडे़र से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी। बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह गांव निवासी 50 वर्षीय रामजनम पुत्र देवी चरन रविवार को भोर में अपने घर से दो सौ मीटर दूर पलाश के पेड़ में लूंगी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के मुताबिक भोर में उठे और बाहर निकले तो यह सोंचे कि टहलने जा रहे हैं। जब काफी देर घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू किया। जब लोग घर से आगे बढ़े तो कुछ दूर पलाश के पेड़ में लटकती लाश दिखाई दिया। शव देखते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा ...