गोरखपुर, अगस्त 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के जोधपुर धोबी टोला निवासी दुर्गेश पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के दोस्त सतीश कनौजिया के साथ भौवापार चौराहे पर मंगलवार की रात को खड़े थे। उसी समय आधा दर्जन लोग उन्हें व उनके दोस्त पर हमला कर दिया। उसमें एक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडा व रॉड से हमला कर दिए इस हमले में साथी सतीश कन्नौजिया को गंभीर चोटें आई हैं। रॉड के चोट से वह बेहोश हो गया। गांव वालों को आते देखकर बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...