बरेली, मई 10 -- मोहल्ला होली चौराहा निवासी सगीर अहमद ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की रात को वह व उसका भाई दिलशाद कस्बे के बहेड़ी बस अड्डा स्थित एक बारात घर से दावत खाकर बाहर निकल रहे थे। इसी बीच रंजिशन कस्बे के ही मोइन, इंजमाम, मोहशिन व जावेद ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और दिलशाद के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। गंभीर घायल दिलशाद को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...