बिजनौर, अप्रैल 20 -- कोतवाली देहात। डीजे की धुन पर नाच रहे युवको ने दवाई लेने जा रहे भाई -बहन के साथ जमकर मारपीट की। युवक के सिर में गंभीर चोटे आई पीड़ित ने थाने पहुंचकर ओरोपीयो के खिलाफ तहरीर दी। थाना क्षेत्र के गांव सिकैड़ा निवासी व्यक्ति के यहां किसी समारोह के उपलक्ष्य में घर के सामने सड़क पर डीजे लगवाया हुआ था। रात्रि लगभग 8:00 बजे गांव के ओमप्रकाश का पुत्र गौरव अपनी बहन लक्ष्मी को बाइक से बरूकी दवाई दिलाने के लिए जा रहा था। आरोप है कि डीजे की धुन पर नाच रहे युवको ने गौरव की बाइक को रोक लिया तथा गौरव व उसकी बहन लक्ष्मी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट मे गौरव के सिर में गंभीर चोटे आई। गौरव अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा तथा आरोपी युवको के खिलाफ तहरीर सौपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...