लखनऊ, दिसम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट में सड़क घेरे खड़े युवकों से रास्ता मांगना बाइक सवार को महंगा पड़ गया। बाइक का हार्न सुनकर गाली गलौज करते हुए 15 लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार से हमला कर उसे बेहोश कर दिया। घायल बाइक सवार ने होश में आने पर पुलिस को सूचना दी। चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिनहट के हिमसिटी पार्ट-3 तिवारीगंज निवासी अविनाश कुमार के मुताबिक तीन दिसंबर की रात आठ बजे वह बाइक से देवा रोड से गणेशपुर होते हुए घर लौट रहे थे। रास्ते में 10-15 युवक सड़क पर खड़े थे। अविनाश ने हार्न बजाकर रास्ता मांगा तो उनमें से एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने अपना नाम हरीश कनौजिया उर्फ सूर्यांश बताकर अविनाश पर ईंट से हमला कर दिया। इसी बीच उसके अन्य साथियों ने डंडे, ईंट और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे अविन...