सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र को रेलवे कालोनी के समीप घेरकर आधा दर्जन युवकों ने रॉड सिर में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गाली गलौज करते हुए जान से मार ने की धमकी दी। आरोप है कि युवकों ने जातिसूचक शब्द भी कहे और फरार हो गए। छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। नवीन नगर निवासी राकेश सिंह के मुताबिक उसका बेटा अथर्व सिंह मंगलवार को बाइक से ट्यूशन पढ़ने चंद्रनगर जा रहा था। रास्ते में रेलवे कॉलोनी के निकट आरोपी अनमोल त्यागी, प्रिंसपाल, अली राणा, वरुण ठाकुर, शौर्य राजपूत व लविश खुरचान ने उसके बेटे को रोक कर गाली गलौज करते हुए पहले लाठी डंडों से हमला किया और जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की नीयत से उसके बेटे के सिर पर रॉड मारकर लहुलुहान कर दिया। इसके पश्चात हमलारोपी धमकी ...