अमरोहा, फरवरी 16 -- गजरौला। स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर स्थानीय एक स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को एक बैंक्वेट हाल के पास युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद किसी युवक ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक छात्र को लात, घुसे व बेल्टों से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं शोर होने पर आसपास मौजूद लोग छात्र को बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...