भदोही, नवम्बर 20 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। डीघ ब्लाक के कोनिया क्षेत्र के युवाओं ने मिसाल पेश की है। सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित करके 120 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण करवाया गया। जिससे अब आवागमन में सहूलियतें मिल रही हैं। डीघ ब्लाक के इटहरा स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य रास्ता काफी जर्जर था। संबंधित अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों का कई बार ध्यानाकृष्ट कराया गया। लेकिन वह संज्ञान नहीं ले रहे थे। उधर, मंदिर पर आने वाले आस्थावानों के साथ ही ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतें होती थीं। ऐसे में चंदा लगाकर मार्ग को इंटरलाकिंग कराने का काम कर दिया गया। इस मौके पर दीपक सिंह, राहुल सिंह, राजू सिंह, पवन तिवारी, गोरे तिवारी, शिवम केसरी, सुशील, मनीष पांडेय, विक्की माली, शिव कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...