प्रयागराज, मई 18 -- थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में जबरन बकरी ले जाने के विरोध पर आधा दर्जन युवकों ने जमकर तांडव मचाया। पूरे घर वालों की पिटाई की। शिकायत करने पर पूरे घर को आग लगाने की धमकी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। पीड़ित महिला रेशमा बानो का आरोप है कि रविवार की शाम करीब पांच बजे मेरा बेटा मोबिन घर के पास बकरी चरा रहा था। तभी पड़ोसी गांव कुभौना से आए आधा दर्जन युवक जबरन एक बकरी को ले जाने लगे। बेटा शोर मचाते हुए घर की तरफ भागा तो सभी आरोपी पीछा करते हुए आ गए। घर में घुसकर सभी की पिटाई की। बकरी के एक बच्चे को मार दिया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर थरवई पुलिस को भेज दिया। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी फरार हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाए...