संभल, अक्टूबर 23 -- बाईपास स्थित मोहल्ला भगवती बिहार सड़क किनारे दो पड़ोसी युवकों में बुधवार की रात 7 बजे विवाद हो गया। एक युवक ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट व पथराव किया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के पिता की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। भगवती बिहार निवासी रजत शर्मा पुत्र राकेश शर्मा बुधवार शाम 7 बजे अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान अचानक पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उसके मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने युवक को बचाने आए परिजनों पर पथराव कर दिया । जिसमें रजत गंभीर रूप से घायल हो गया । रजत ने बताया कि झगड़ा तीन-चार दिन से चल रहा है। बुधवार की शाम को घर के बाहर खड़ा था । इसी दौरान पड़ोसी युवक साथ उसके साथी आ गए और मारपीट करना शुरू कर दी । इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई । सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलि...