मैनपुरी, जुलाई 15 -- कस्बा की बैक ऑफ इंडिया में केसीसी के रुपये जमा करने आए किसान के 50 हजार रुपये युवकों ने पार कर दिए। पीडित ने पुलिस से शिकायत की है। क्षेत्र के ग्राम नगला दिनी निवासी ग्रीशचंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। बताया कि सोमवार को उसने केसीसी खाते में रुपये जमा करने के लिए अपने खाता से 50 हजार रुपये निकाले। पीड़ित ने रुपये जमा कराने को बैंक में बैठे युवक से कहा तो उसने रुपये मशीन से जमा करने की बात कही। इस दौरान युवक ने मशीन में रुपये जमा तो किए लेकिन सम्मिट नहीं किए और पीड़ित को मशीन से अलग कर लिया। वहीं युवक के दूसरे साथी ने रुपये मशीन से वापस निकाल लिए। जब पीड़ित ने शाखा प्रबंधक से रुपया जमा की जानकारी जुटाई तो रुपया जमा नहीं हुए। जिसक बाद सीसीटीवी कैमरा देखे गये तो दो युवकों की जानकारी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेक...