सहारनपुर, जून 11 -- सहारनपुर चिलकाना रोड पर युवकों के दो गुटों में मारपीट होने के साथ हंगामा हुआ। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जब लोग एकत्र हुए दोनों गुटों के युवक फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवकों के बीच लात-घूसे और बेल्टें चली। वहीं, पुलिस घटना से अंजान हैं। मंगलवार दोपहर चिलकाना रोड पर मुन्नालाल डिग्री कॉलेज से आगे अलग-अलग बाइकों पर आए आठ युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देखते ही देखते युवकों में बात इतनी बढ़ी कि उनके बीच मारपीट हो गई। युवकों के बीच लात घूसे और बेल्टें चली हैं। मौके पर जब लोगों की भीड़ एकत्र हुई तो दोनों गुटों के युवक भाग गए। बताया जा रहा है कि युवक क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। वहीं, कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर बीनू सिंह का कहना है कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है। क्षेत्र के स...