संतकबीरनगर, सितम्बर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गुजरात के बोपल में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने मेंहदावल क्षेत्र के दो परिवारों समेत पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। फ्लेक्स बोर्ड लगाने के दौरान हुए हादसे में गेडुआ गांव निवासी रवि और लवकुश तथा बखिरा क्षेत्र के महला गांव निवासी राज की मौत हो गई। घटना के बाद गेडुआ और महला गांव में मातम छाया हुआ है। परिजन अपने जिगर के टुकड़ों का शव घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रवि पुत्र गया कुछ माह पूर्व ही गुजरात कमाने गया था। छह भाइयों में तीसरे नंबर का रवि अविवाहित था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार उसकी शादी की खुशियों में डूबा था, लेकिन अचानक आई इस त्रासदी ने सब कुछ उजाड़ दिया। बहन सरोज की शादी हो चुकी है, लेकिन अब मां-बाप की आंखों के सामने उसका अध...