समस्तीपुर, जनवरी 10 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बनवीरा पंचायत में काफी दिनों से चल रहे फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ है। युवकों की शिकायत पर पहुंचे एमवीआई और डीटीओ ने बड़े पैमाने पर गाड़ियों की छानबीन की है। युवकों का आरोप है कि उनका हमेशा शोषण किया जाता रहा है। इस बाबत कई बार पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था जिसके कारण यह धंधा काफी दिनों से फल फूल रहा है। युवाओं का आरोप था की कई युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। घटना के बारे में पीड़ित युवकों ने पुलिस और अधिकारियों को बताया कि स्काई वर्ल्ड फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर काफी दिनों से बनवीरा में राजा यादव और उनके पिता महेश प्रसाद यादव के द्वारा संचालित किया जा रहा है। बिहार पुलिस सिपाही की परीक्षा उतीर्ण करन...