सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को युनिटी मार्च का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा उपस्थित थे। युनिटी मार्च नगर भवन से शुरु होकर शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए वापस नगर भवन पहुंचा। यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश की एकता अखंडता को बनाए रखने की भावना के साथ युनिटी मार्च का आयोजन किया गया था। मौके पर पूर्व विधायक विमला प्रधान सहित भाजपा के कई नेता, एनसीसी कैडेटस एवं स्कूल के छात्र शामिल थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...