प्रयागराज, मई 22 -- युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 41 इंजीनियरिंग छात्रों को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान आईटी फर्म एचसीएलटेक में नौकरी मिली है। सभी छात्र 2025 बैच के हैं। इन छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियरिंग ट्रेनी के पद पर 3.35 लाख के सालाना पैकेज पर चुना गया है। कॉर्पोरेट एण्ड इंडस्ट्री रिलेशन्स डॉ. दिव्या बरतरिया ने बताया कि चयनित छात्रों की नियुक्ति तीन राउंड में की गई, जिसमें लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे। इससे पूर्व इंफोसिस की ओर से भी यूजीआई के 171 छात्रों का चयन किया गया था। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ. जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमेन डॉ. सतपाल गुलाटी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी और यूजीआई के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों ने चयनित छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...