सहारनपुर, जून 22 -- बरसात में ढमोला नदी से इलाकों को बाढ़ व जल भराव से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा ढमोला नदी का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। कपिल विहार, टैगोर गॉर्डन, हकीकत नगर, साकेत कॉलोनी, चमन पैलेस, गोपाल नगर आदि करीब एक दर्जन कॉलोनियों के निकट ढमोला नदी की सफाई की जा चुकी है। शनिवार को वार्ड 37 ब्रजेश नगर व वार्ड 34 पंजाबी बाग में दो पोकलेन द्वारा सफाई करायी गई। जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि पिछले सप्ताह नगरायुक्त शिपू गिरि ने ढमोला सफाई का निरीक्षण किया गया था।। इसके अलावा पांच जून को महापौर डॉ. अजय कुमार ने भी ढमोला सफाई का निरीक्षण किया था। निर्देशों के अनुक्रम में पोकलेन से ढमोले की सफाई करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...