शामली, जून 22 -- इजराइल-ईरान युद्ध के चलते कैराना निवासी कायम मेहदी ईरान के अब्बास बंदरगाह पर फंस गया है। चार दिन से परिजनों की बेटे से फोन पर बात भी नहीं हुई है, जिस कारण परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने अधिकारियों से बेटे को सकुशल लाए जाने की गुहार लगाई है। मोहल्ला सिदरयान निवासी वसी हैदर साकी ने बताया कि उनके दो बेटों में छोटा बेटा कायम मेहदी ने मर्चेंट नेवी का कोर्स कर रखा है। कायम मेहदी छह मई को फ्लाइट द्वारा दुबई गया था। वहां से आठ दिन बाद पानी के जहाज से ईरान के अब्बास बंदरगाह पर पहुंचा था। एक एजेंट ने ईरान में कायम मेहदी की पानी के जहाज पर नौकरी कराने का एग्रीमेंट किया था। अब्बास बंदरगाह पर रहने के दौरान युद्ध के हालात अत्यधिक खराब हो गए, जिस कारण उसके बेटे को बंदरगाह के पास ही एक कमरे में ठहरा दिया है। ईरान की आर्मी ने बाहर...