गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। युद्ध अभ्यास को लेकर जिला प्रशासन की मॉकड्रिल एक मजाक बन गई। मॉकड्रिल को लेकर पूर्व से निर्धारित घटनास्थल तक पहुंचने में बचाव दल को समय लग गया। सायरन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिला प्रशासन ने बुधवार को युद्ध अभ्यास को लेकर पांच जगहों पर मॉकड्रिल का आयोजन किया था। बचाव दलों को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम से पहले से निर्धारित पांच घटनास्थलों पर पहुंचना था। चार बजे घटनास्थलों पर पुलिस पीसीआर से सायरन बजाए गए। ताऊ देवीलाल स्टेडियम से सेक्टर-चार का सरकारी स्कूल करीब छह किलोमीटर की दूरी पर है। इस रास्ते को तय करने में बचाव दल को करीब 35 मिनट का समय लग गया। बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचाने के लिए रास्ते में यातायात पुलिस की तरफ से किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए थे। उन्हें रास्ता उपलब्...