पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरे जोर-शोर से जारी है। यह कार्य पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय सभागार में चल रहा है। इसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है, ताकि आगामी चुनावों में हर योग्य मतदाता का नाम सही रूप में मतदाता सूची में शामिल हो सके। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए। इसके लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे पुनरीक्षण केंद्र पर आकर ...