सिमडेगा, जून 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा धर्मप्रांत युथ कमेटी ने रविवार को बीरु भिखारियेट के बिंधाईनटोली चर्च का भ्रमण किया। मौके पर सितंबर माह में होने वाले युवा सम्मेलन पर चर्चा की गई। इस दौरान केन्द्रीय कमेटी से प्राप्त रिपोर्ट भी बताया गया। मौके पर डीन फादर हेरमन की अगुवाई में छोटी प्रार्थना सभा हुई। मौके पर सि रोज, सि सुचिता, फा रंजीत, फा अजीत, फा प्रवीण, स्मिता, ब्रिसियुस, आरती, मनीषा, जॉन, सुशांत, अमित, रोशन डुंगडुंग, अमित आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...