नई दिल्ली, अगस्त 20 -- धनश्री वर्मा का इसी साल युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ है। अब तक इस मामले पर धनश्री ने तुप्पी साधी हुई थी। वह कभी इस बारे में खुलकर बात करने नहीं आई थीं। लेकिन अब धनश्री ने ना सिर्फ तलाक और एक्स पति की शुगर डैडी वाली टी शर्ट पर बात की बल्कि उन्होंने इस मुद्दे पर भी अपनी बात रखी कि क्यों हमेशा औरतों को ही ब्लेम किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किस चीज का डर है।धनश्री क्या बोलीं धनश्री से पूछा गया कि जब तलाक की खबरें आईं तब आपके कमेंट सेक्शन्स पर लोग आपको ही ट्रोल करते थे और नेगेटिव कमेंट्स करते थे तो आपका इस पर क्या रिएक्शन होता था क्योंकि आपको ही ब्लेम किया जा रहा था। धनश्री ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोगों को इसका एहसास होना चाहिए कि आप हमेशा महिलाओं को ब्लेम नहीं कर सकते। यहा...