नई दिल्ली, अगस्त 7 -- युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें काफी वायरल हो रही हैं। हालांकि हाल ही में युजवेंद्र ने एक इंटरव्यू में क्लीयर किया कि वह अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं और सिंगल हैं। उनका यह स्टेटमेंट काफी वायरल हो रहा है। अब उनके इस स्टेटमेंट के बीच महवश ने एक पोस्ट किया है जिसमें उनका जो स्टेटमेंट है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।क्या बोलीं महवश दरअसल, महवश ने अपनी दोस्त के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर महवश ने लिखा, 'बस मैं और मेरी बेस्टी लोगों को झूठ बोलता देख रहे हैं जिसका सच हमें पता है।'क्या बोले थे चहल बता दें कि राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र ने कहा था, 'नहीं ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को जो सोचना है वो सोचेंगे। जब पहली बार मैं लोगों ने मुझे किसी के साथ देखा तो सबने उनके साथ नाम जोड़ दिया।' चहल न...