प्रयागराज, अगस्त 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की 143वीं जयंती शुक्रवार को उल्लास के साथ मनाई गई। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में आयोजित जयंती समारोह की मुख्य अतिथि राजर्षि की पौत्र वधू डॉ. शशि टंडन ने कहा कि वह एक युगपुरुष थे, जिन्होंने राजनीतिज्ञ, सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका व्यक्तित्व चार स्तंभों सत्य, निष्ठा, त्याग व तपस्या पर आधारित था। महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रो. नमिता यादव के निर्देशन में सरस्वती वंदना व कजरी गीत की प्रस्तुति की। प्राचार्या प्रो. रजनी त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संचालन डॉ. रेनु आनंद ने किया। हिन्दी साहित्य सम्मेलन में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन के कार्यवाह उपसभापति विभूति मिश्र ने की। मुख्य अतिथि डॉ. धनंजय चोपड़...