सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में रोजगार सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को हुआ। इसमें युक्तधारा पोर्टल पर कार्य करने की विधि सहित अन्य जरूरी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक एपीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि युक्त धारा पोर्टल पर कार्य करने से योजनाओं की पारदर्शिता बढ़ेगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि वित्तीय वर्ष 2026-27 से मनरेगा के सभी कार्य युक्तधारा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इस पोर्टल पर हर कार्य की कार्य योजना, स्थान, लागत और प्रगति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। इस दौरान कुलदीप सोनी, जुग्गीलाल, मनोज सिद्धार्थ, प्रदीप चौधरी, मोहम्मद शाहिद, जवाहर लाल, जुनैद अहमद आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...