रामगढ़, जनवरी 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन (युकोवयू) हजारीबाग कोयला क्षेत्र ने वनभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष विंध्याचल बेदिया और केंद्रीय खजांची जेपीएन सिन्हा विशेष रुप से उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि ने संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार मजदूरों का और शोषण करने जा रही है। सरकार की ओर से चार लेबर कोड लाया गया है। जिससे मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 12 फरवरी को केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नितियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए अभी से ही पिट मीटिंग करें और मजदूरों को हड़ताल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इसे स...