पिथौरागढ़, मार्च 11 -- पिथौरागढ़। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद करन सिंह को पार्टी ने डीडीहाट का प्रभारी बनाया है। मंगलवार को करन ने बताया कि इस संबंध में उत्तराखंड प्रभारी ने पत्र जारी किया है। करन ने प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि जिस भरोसे से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है वह उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। करन के डीडीहाट प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...