अल्मोड़ा, मई 6 -- युकां के विस क्षेत्र अध्यक्ष भुवन दोसाद ने नशे के कारण लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं और अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को डीएम को ज्ञापन भेजा है। कहना है कि क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसका मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना और ओवरलोडिंग है। पुलिस प्रशासन से भी सघन चेकिंग अभियान और अल्कोमीटर जांच कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही सरकारी शराब की दुकानों में ओवररेटिंग पर शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...