ललितपुर, दिसम्बर 26 -- ललितपुर। क्रिसमस के मौके पर बृहस्पतिवार को ईसाई सहित विभिन्न समुदाय के व्यक्तियों में प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर उल्लास और उमंग दिखाई दी। गिरिजाघरों में गीत, संगीत और भजनों का दौर चला। फिर प्रार्थना सभा में प्रभु ईशु के संदेश पढ़कर लोगों को सुनाए गए। प्रभु के जन्म को प्रदर्शित करती आकर्षक झांकियों ने खासकर बच्चों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पिछले कई दिनों से गिरजाघरों को बाहर और भीतर से सजाने संवारने का काम तेजी के साथ चल रहा था। रंगबिरंगी झालकों के साथ आकर्षक झाकियां और बेहद खूबसूरत क्रिसमस ट्री लगाया गया। ईसाई धर्म के लोगों ने अपने घरों को भी करीने से सजाया। ईसाई धर्मावलंबी बृहस्पतिवार सुबह पूरे परिवार के साथ सेंट जॉन्स चर्च सीएनआई पहुंचे। यहां क्रिसमस के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान फादर संदीप ए लाल ने बता...