प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया। प्रार्थना सभा में यीशु मसीह के बलिदान की विशेषता बताई गई। कार्यक्रम में ईसाई समाज के लोग शामिल हुए। शहर के सिविल लाइंस, दहिलामऊ स्थित होली रोजरी चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। इसाई समुदाय के लोगों ने गिरजाघर में एकत्र होकर प्रार्थना की। प्रभु यीशु के दुख भोग की पूरी घटना को फादर ग्रेगरी डिसूजा फादर आनंद केवी जॉन एवं डॉ प्रशोभ डी'सोसा की ओर पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर सिस्टर अनीता सिस्टर विंसी, जोसफ जूलियस, रुडोल्फ जूलियस, सिंथिया दास, अशोक एक्का, अनिल टोप्पो, जॉन कुजूर, सुषमा कुजूर, रीता, डॉक्टर संगीता डिसूजा, चंद्रा डिसूजा, अर्चित बनर्जी, फिलिप जूलियस, फ्रांसिस डी'सोसा, जॉन डिसूजा, माइकल डी'सोसा संत एंथोनी बोर्डिंग हाउस के ...