नोएडा, सितम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा। उत्तरप्रदेश शासन ने यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह का एक वर्ष का अतिरिक्त कार्यकाल बढ़ाया है। सीईओ आरके सिंह के कार्यभार का मंगलवार को आखिरी दिन था, लेकिन शासन ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। आरके सिंह अब 30 सितंबर 2026 तक यमुना प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) सीईओ के पद पर बने रहेंगे। बता दें कि सीईओ ने एक जुलाई 2025 को प्राधिकरण के सीईओ के पद पर कार्यभार संभाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...