लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया शहर में चेहल्लुम का पर्व पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा शहर हुसैन या हुसैन की सदाओं के गूंज उठा। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने जुलूस ए हुसैनी निकाला। जो पुराना बस स्टैंड से होकर ईदगाह में जाकर समाप्त हुआ। शहर के मोहल्ला इकरामनगर, माहीगिरान, मोहल्ला पठान, सुभाषनगर, रंगरेजान, ईदगाह आदि के कई जगहों के ताजिए पुराना बस स्टैंड पर आकर एकत्र हुए। यहां ताजियों का मिलाप करने के बाद करीब ढाई बजे ताजियों को पुराना बस स्टैंड से बाईपास रोड, भीरा रोड होते हुए कर्बला ले जा गया गया। यहां ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम डा. अवनीश कुमार, सीओ यादवेंद्र यादव, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र, चंदन चौकी कोतवाल जितेंद्र याद...