बहराइच, जुलाई 5 -- मिहींपुरवा। मिहीपुरवा में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की सातवीं रात को कस्बे में जुलूस निकाला गया। सातवीं मोहर्रम का जुलूस मस्जिद से शुरू होकर पश्चिमी बस स्टैंड होते हुए पूर्वी बस स्टैंड होकर वापस मस्जिद के पास समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान अजादारों से या हुसैन की सदाएं ढो़ल नगाड़ों पर गूंज रही थीं। अजादार अलम लेकर मातम करते दिखाई दिए। जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गुज़रा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जगह जगह समाजसेवियों द्वारा जलपान,शर्बत,पानी की व्यवस्था भी की गई थी। शांति और सौहार्द के साथ जुलूस का समापन किया गया। मोतीपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तहत तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार,थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद कुमार चौरसिया, चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के सा...