एटा, फरवरी 13 -- देशी शराब का ठेका लेने वाले अनुज्ञापी अब बीयर भी बेंच सकेगे। बशर्ते देशी शराब के ठेका के लगभग तीन किलोमीटर एरिया में कोई भी कंपोजिट ठेका का न हो। शुक्रवार से प्रक्रिया शुरू होने वाली है। नई पॉलिसी के तहत अंग्रेजी शराब, बीयर के एक साथ ही बेंच सकेंगे। इससे पहले अनुज्ञापी को अलग-अलग ठेका मिलता है। जिले में लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही काफी संख्या में लोग कार्यालय पहुंच रहे है मामले में जानकारी जुटा रहे है। इस बार अनुज्ञापी को बीयर, अंग्रेजी शराब का अलग-अलग ठेका नहीं लेना पड़ेगा। शासन ने इसे लेकर नई प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत अनुज्ञापी दोनों बीयर, अंग्रेजी शराब का ठेका एक साथ चला सकेंगे, जिसे कंपोजिट का नाम दिया गया है। इस बार में अलग-अलग अंग्रेजी, बीयर का ठेका नहीं देने की प्रक्रिया को समा...