मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मोतिहारी, मोसं। शारदीय नवरात्र में शक्ति की देवी माता दुर्गा सहित अन्य देवताओं की पूजा को लेकर नगर केन्द्र पण्डाल अब प्रसिद्ध मंदिरों व महलों का आकार लेने लगे हैं। कारीगर रंग-बिरंगे कपड़ों से पंडालों को एक से बढ़कर एक डिजाइनों से सजाकर आकर्षक लुक देने में दिन-रात जुटे हुए हैं। छतौनी दुर्गा पूजा समिति बस स्टैंड परिसर में अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर पंडाल तैयार करा रही है। राजा बाजार व बेलही देवी मंदिर के पास कोलकाता के दुर्गा मंदिर, बनियापट्टी भैरवस्थान में वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल तैयार हो रहा है। वहीं बड़ा बरियारपुर के दुर्गा चौक पर बाहुबली महल की तर्ज पर पंडाल तैयार है। बलुआ चौक पर राजस्थान के जूनागढ महल तथा नगर भवन का पूजा पण्डाल तिरंगे के स्वरुप का तैयार हो रहा है। वहीं हे...