लातेहार, जुलाई 7 -- बेतला, प्रतिनिधि। मुस्लिम समुदाय का मातमी पर्व मुहर्रम रविवार को झमाझम की बारिश के बीच शांति और आपसी सौहार्द्र के माहौल में संपन्न हो गया। मौके पर इस्लाम अनुयायियों ने 39 विभिन्न अखाड़ों से दो चरणों में जुलूस निकाले। सुबह के समय जुलूस में शामिल लोग एक से बढ़कर एक आकर्षक ताजिया-निशानों और बाजे-गाजे के साथ या अली या हुसैन, आंखों का तारा दिल की चैन,या हुसैन या हुसैन आदि नारों से गांव- गलियारों को गुंजायमान करते ग्राम पोखरीकला के चौफाल पहुंचे। वहां पर अन्य अखाड़ों के ताजिया-निशानों से सामूहिक मिलान किया। उसके बाद विभिन्न कलाकारों ने अपने कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए। बाद में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आगंतुक अतिथियों और बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों,ताजिया दारों को पगड़ी पोशी कर सम्मानि...