चतरा, जुलाई 7 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मिश्रौल व बड़गांव में मुहर्रम के पर्व पूरे अकीदत और एहतराम के साथ सोमवार को मनाया गया। जबकि टंडवा मुख्यालय में रविवार को मनाया गया था। इस अवसर पर मिश्रौल व बड़गांव भव्य जुलूस निकाला गया और या अली या हुसैन के नारों से गुंजता रहा। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। वहीं गाजे बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया । इस दौरान लोगों ने मिश्रौल व बड़गांव मेला टांड में हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया। जुलूस गांव से होते हुए कर्बला पहुंचा। जहां नियाज़ और फातिहा के साथ मुहर्रम का समापन हुआ। इस मौके पर सीओ विजय दास, थाना प्रभारी उमेश राम, बीडीओ देवलाल उरांव, जिप सदस्या देवती देवी, मुखिया नीलेश ग्यासेन, सुबेश राम, महावीर साव, नीतेश राणा, अजय साव, प्रकाश यादव, बनवारी साव, खुर्शीद ...