शामली, मई 14 -- गांव भूरा में यासीन की हत्या के में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके चालान कर दिया। 23 अप्रैल को गांव भूरा में अविवाहित वृद्ध यासीन की गला घोटकर हत्या कर दी थी। गांव के ही नफीस ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 लाख उधारी की रकम मांगने पर हत्याकांड को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस नफीस को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड में वांछित विशाल निवासी गांव भूरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी का चलन करके कोर्ट में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...