प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 6 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्वामी करपात्री जी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि नगर पंचायत प्रतिनिधि बद्री गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। गुरुवार को रस्तीपुर और यासर इलेवन पूरे गोलिया की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। पूरेगोलिया की टीम ने टॉस जीत कर रस्तीपुर टीम को बैटिंग दी। रस्तीपुर की टीम 12 ओवर में 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी पूरे गोलियां की टीम ने सात ओवर में ही 62 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। पूरे गोलिया की टीम के मोहम्मद जैद ने 35 रन व 3 विकेट लेकर के टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आयोजन समिति ने मोहम्मद जैद को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। अंपा...