भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर। भागलपुर यार्ड और स्टेशन पर लगे सभी इंमरजेंसी बटन बदले जाएंगे। इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर विभाग को समर्पित की गई है। दरअसल, इंमरजेंसी बटन को समय-समय पर बदलने का प्रावधान है। लेकिन हाल के लंबे दिनों से इमरजेंसी बटन नहीं बदले गए हैं। इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट भी मालदा डिविजन के अधिकारियों की तरफ से मांगी गई थी। बताया कि जाता है कि जल्द ही सभी इमरजेंसी बटन को जल्द बदलने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...