वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। कैंट स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में गुरुवार की देर रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की शिनाख्त भभुआ (बिहार) के भगवानपुर मदन पटेल के 25 वर्षीय बेटे अंकित पटेल (25) के रूप में हुई। यार्ड में रुटीन चेकिंग के दौरान आरपीएफ के एसआई राकेश शव को देखा। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जेब से बरामद आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त की। अब परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...