बगहा, सितम्बर 29 -- चनपटिया। चनपटिया के खरदेउर महना स्थित गिट्टी भंडारण यार्ड में खड़ी हाईवा ट्रक की चोरी हो गई है। घटना शनिवार की देर रात की है। अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन ने बताया कि हाईवा चोरी हो जाने के मामले में उन्हें आवेदन मिला है। पुलिस स्थल की जांच के पश्चात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक पूर्वी चंपारण के रक्सौल लक्ष्मीपुर निवासी विनोद प्रसाद ने रविवार को लिखित शिकायत की है। जिसमें उसने बताया है कि शनिवार की रात 10:30 बजे खरदेउर महना स्थित उनके गिट्टी भंडारण यार्ड में चालक जनक सिंह ने हाईवा खड़ा कर अपने घर घोघा बाबू टोला गांव चले गए। रविवार की सुबह सात बजे जब पहुंचे तो वहां उनका हाईवा गाड़ी नहीं था। जिसके बाद चालक ने इसकी सूचना मलिक को दी। मालिक ने यार्ड पहुंचा और आसपास के क्षेत्रों म...