सिमडेगा, नवम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रथम सुफियान खान स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेला गया। पहला मैच आसनबेड़ा बनाम यारो की यारी घोचोटोली के बीच खेला गया। जिसमें यारो की यारी की टीम ने जीत हासिल की। इसके बाद दुसरा मैच भेलवाडीह बनाम गरीब नवाज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें गरीब नवाज की टीम ने शानदार जीत हासिल की। इसके बाद यारो की यारी और गरीब नवाज के बीच क्वाटर फाईनल मैच खेला गया जिसमें यारो की यारी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गरीब नवाज की टीम को पराजित कर सेफा में जगह बनाई। इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल और सचिव आर अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच को सफल बनाने में मो तनवीर, मो सहजाद अंसारी आदि लगे हुए है।...